बेलवा के दो छात्रों का सैनिक स्कूल में चयन

शेरगढ़/बालेसर बेलवा राणाजी में भारती फाउंडेशन के द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल बेलवा राणाजी के दो छात्रों का सैनिक स्कूल चित्तोड़गढ में चयन हुआ। प्रधानाध्यापक नरेन्द्र सिंह इंदा ने बताया कि इस विधालय के पांच बालको ने इस परीक्षा में भाग लिया था। जिनमें दो छात्र प्रवीण कुमार पुत्र पोला राम व कैलाश पुत्र बाबू राम का सैनिक स्कूल में चयन हुआ। पूर्व में इस विधालय के तीन छात्रों का चयन नवोदय विद्यालय में हुआ। इन दोनों छात्रों का चयन होने पर ग्रामीणों ने माला पहनाकर व मुंह मीठा करवाकर स्वागत किया।इस मौके पर ब्लाक समन्वयक विवेक शर्मा, ट्रेनर सुरेन्द्र सिंह भाटी, प्रेमा राम,राणमल, एमटी इन्द्र सिंह बेलवा, राजेंद्र सिंह,राजू सिंह,पुर्ण सिंह सहित विधालय के विधार्थी व ग्रामीण उपस्थित थे।