Posts

बेलवा के दो छात्रों का सैनिक स्कूल में चयन

Image
शेरगढ़/बालेसर      बेलवा राणाजी में भारती फाउंडेशन के द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल बेलवा राणाजी के दो छात्रों का सैनिक स्कूल चित्तोड़गढ में चयन हुआ। प्रधानाध्यापक नरेन्द्र सिंह इंदा ने बताया कि इस विधालय के पांच बालको ने इस परीक्षा में भाग लिया था। जिनमें दो छात्र प्रवीण कुमार पुत्र पोला राम व कैलाश पुत्र बाबू राम का सैनिक स्कूल में चयन हुआ। पूर्व में इस विधालय के तीन छात्रों का चयन नवोदय विद्यालय में हुआ। इन दोनों छात्रों का चयन होने पर ग्रामीणों ने माला पहनाकर व मुंह मीठा करवाकर स्वागत किया।इस मौके पर ब्लाक समन्वयक विवेक शर्मा, ट्रेनर सुरेन्द्र सिंह भाटी, प्रेमा राम,राणमल, एमटी इन्द्र सिंह बेलवा, राजेंद्र सिंह,राजू सिंह,पुर्ण सिंह सहित विधालय के विधार्थी व ग्रामीण उपस्थित थे।

सेखाला में सुप्रसिद्ध धाम गोगादेव मंदिर पर कलेंडर का हुआ विमोचन

Image

श्रीमद् भागवत कथा नानी बाई के मायरे का हुआ समापन

Image
शेरगढ़@राजेंद्र सिंह राठौड़  सत्य प्रेम करुणा सेवा संस्थान जोधपुर के तत्वधान में बिरामी गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा एवं नानी बाई के मायरे का समापन बड़े ही धूमधाम के साथ में हुआ। कथा के अंतिम दिन विशाल शोभायात्रा  गांव की प्रमुख गलियों से होती हुई  भुवाल माता मंदिर तक  निकाली गई। श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन भगवान के विवाह का वर्णन किया गया और अंत में सुदामा चरित्र का वर्णन आकर्षक झांकियों के साथ में किया गया। मायरे के अंदर रात्रि के समय में श्रोताओं का हुजूम उमड़ा, श्रोताओं की भीड़ को देखते हुए व्यवस्थाओं को भी बढ़ा दिया गया। कथावाचक संत उग्रसेन महाराज ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि हमेशा जब भी भक्तों पर कोई पीडा़ आती है तो भक्तों की सेवा में भगवान जरूर ही हाजिर होते हैं। नरसी जी ने 14 करोड़ की माया दीन दु:खी और गरीबों के लिए बड़े-बड़े भंडारे लगवाकर, बड़े-बड़े अनक्षेत्र लगवाकर खर्च की थी तो वापिस भगवान ने भी नरसी जी की बेटी नानी बाई के मायरे में समय पधारकर 56 करोड का मायरा मायरा भरवाया था। आज क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम के साथ में मायरा...

शेरगढ़ में रोडवेज बस सेवा शुरू होने पर ग्रामीणों ने किया स्वागत

शेरगढ़ (राजेंद्र सिंह राठौड़)  शेरगढ़ मुख्यालय पर लंबे समय के बाद राजस्थान रोडवेज की बस सेवाएं फिर से शुरू हो जाने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर छा गई।इस मौके पर लोगों ने बस चालक व परिचालक का मुहँ मिट्ठा करवाकर एक दूसरे को बधाइयाँ दी।लोगों ने बताया कि रोडवेज की बस सेवाएं पिछले वर्षों से बंद पड़ी थी।इस बार विधायक मीनाकँवर ने चुनाव से पहले क्षेत्र की जनता से वादा किया था कि शेरगढ़ में रोडवेज बस सेवा शुरू करवाई जाएगी।इस मौके पर लोगों ने विधायक का आभार जताते हुए पीसीसी सदस्य उम्मेदसिंह राठौड़ का भी आभार जताया गया। रोडवेज बस चालक जगदीश सिंह व परिचालक लक्ष्मण सिंह को माला पहनाकर मुंह मीठा कर स्वागत किया गया।