शेरगढ़ में रोडवेज बस सेवा शुरू होने पर ग्रामीणों ने किया स्वागत
शेरगढ़ (राजेंद्र सिंह राठौड़) शेरगढ़ मुख्यालय पर लंबे समय के बाद राजस्थान रोडवेज की बस सेवाएं फिर से शुरू हो जाने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर छा गई।इस मौके पर लोगों ने बस चालक व परिचालक का मुहँ मिट्ठा करवाकर एक दूसरे को बधाइयाँ दी।लोगों ने बताया कि रोडवेज की बस सेवाएं पिछले वर्षों से बंद पड़ी थी।इस बार विधायक मीनाकँवर ने चुनाव से पहले क्षेत्र की जनता से वादा किया था कि शेरगढ़ में रोडवेज बस सेवा शुरू करवाई जाएगी।इस मौके पर लोगों ने विधायक का आभार जताते हुए पीसीसी सदस्य उम्मेदसिंह राठौड़ का भी आभार जताया गया। रोडवेज बस चालक जगदीश सिंह व परिचालक लक्ष्मण सिंह को माला पहनाकर मुंह मीठा कर स्वागत किया गया।
Comments
Post a Comment